कन्नौज, अक्टूबर 2 -- ठठिया, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र बलनापुर गांव में आवेदक के द्वारा वर्ष 2010 में भूमि खरीदी गई थी। जिसमें विक्रेता के परिवारजनों ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में आपत्ति दर्ज की थी। जिसपर उच्च न्यायालय के आदेश पर आवेदक को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील प्रशासन द्वारा आवेदक को कब्जा दिलाया गया। वहीं सरवराकार से बीते सालों का मुआवजा भी दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। बलनापुर एवं पैथाना गांव में वर्ष 2017 में पलटेपुर्वा गांव निवासी पृथ्वीराज सिंह ने एक भूमि का बैनामा कराया था, लेकिन विक्रेता के परिवारजनों द्वारा उक्त भूमि पर उपजिलाधिकारी के न्यायालय में आपत्ति जताई थी। जिसको लेकर तहसील प्रशासन ने उक्त जमीन को कुर्क कर सरवराकार नियुक्त कर दिया था, लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश पर उक्त भूमि पर क्रेता को कब्जा दिलाने क...