अयोध्या, जनवरी 26 -- कुमारगंज,संवाददाता। कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह ने विश्वविद्यालय के शोध प्रक्षेत्र का भ्रमण कर उपकार द्वारा पोषित विभिन्न शोध परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गेहूं पर उच्च तापमान के प्रभाव के अध्ययन के लिए संचालित महत्वपूर्ण शोध परियोजना को परखा। उन्होंने मुख्य अन्वेषक डॉ आलोक कुमार सिंह से शोध कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और बढ़ते तापमान के प्रभाव एवं फसल की उत्पादकता पर विचार-विमर्श किया। मौके पर अधिष्ठाता डॉ भगवानदीन, डॉ आर.के यादव, डॉ राज बहादुर, डॉ कुलदीप पांडेय, डॉ जगबीर सिंह मौजूद रहे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...