हापुड़, मई 21 -- सीएमओ डॉ.सुनील कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कोठी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में सीवाईटीबी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। सीएमओ डॉ.सुनील कुमार त्यागी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.राजेश सिंह ने बताया कि जनपद में सीवाई टीबी इंजेक्शन के माध्यम से उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों में टीबी संक्रमण की पहचान की जा सकेगी। संक्रमण की पुष्टि के बाद रोगी को टीबी से बचाव के लिए दवाई दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह इंजेक्शन केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध होगा। इसका उद्देश्य केवल टीबी संक्रमण की जांच करना है। यह टीबी रोधी टीका नहीं है। यह इंजेक्शन केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को ही दिया जाएगा। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राकेश यादव और डॉ.सतीश डोभाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...