महाराजगंज, मई 2 -- महराजगंज, निज संवाददाता। घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। गुरुवार की दोपहर में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अहम निर्देश दिए। अधीक्षक डॉ. अमित विक्रम को निर्देशित किया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की करें। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने निरीक्षण के दौरान दोपहर 12:30 बजे तक 22 गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए पहुंचीं थी। इनमें से 5 महिलाएं उच्च जोखिम वाली श्रेणी में पाई गईं। इनमें एक महिला का पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ था और दो में खून की कमी पाई गई। इन सभी महिलाओं की विशेष निगरानी और नियमित फॉलोअप के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 1, 9, 16 व 24 तारीख को...