बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को समुचित उपचार और देखभाल देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कवायद शुरू हो गई है। जिले की सभी फस्र्ट रेफरल यूनिट पर अब एएनसी मैनेजमेंट सिस्टम बनाया जाएगा। यहां हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे मातृ मृत्यु का जोखिम कम करने में मदद मिलेगी। फरीदपुर सीएचसी पर यह सुविधा शुरू हो गई है। गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं में ब्लड प्रेशर का अनियंत्रित होना, डायबिटिज, खून की कमी, वजन संबंधी समस्या प्रमुख है। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाएं डिप्रेशन जैसे मानसिक समस्या की चपेट में भी आ सकती है। ऐसी गर्भवतियों को उच्च जोखिम में माना जाता है और उपचार-देखभाल जरूरी है। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह के निर्देशन में अब फस्र्ट रेफरल यूनिटों पर एएनसी मैनेज...