पटना, जून 4 -- उच्च जातियों के विकास के लिए राज्य आयोग (सवर्ण आयोग) ने उच्च जातियों में से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए विकास के लिए तीन अलग-अलग उप समितियों का गठन किया है। ये उप समितियां आयोग को अपनी रिपोर्ट देगी। बुधवार को आयोग की पहली बैठक में राज्य में 2022-23 में राज्य सरकार की ओर से कराई गई जाति आधारित गणना के आधार पर ही कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। यह बैठक आयोग कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, सदस्य राजकुमार सिंह, जय कृष्ण झा और दयानंद राय मौजूद रहे। बैठक में आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक में आयोग के सदस्य राजकुमार सिंह के संयोजकत्व में ...