भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर। राज्य में उच्च जातियों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भागलपुर में एक अगस्त को होगी। इसको लेकर उच्च जातियों के विकास के लिए राज्य आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सदस्य भागलपुर आएंगे। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी ने बैठक को लेकर तैयारी करने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्रमंडल और जिला स्तर के पदाधिकारी, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों के साथ तीन घंटे तक बातचीत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...