लखनऊ, अप्रैल 27 -- -सीएम योगी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का भ्रमण किया और प्रगति का लिया जायजा -हरदोई (बिलग्राम), शाहजहांपुर (जलालाबाद) और हापुड़ (गढ़मुक्तेश्वर) में बन रहे एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण -यूपीडा व निर्माण में जुटी एजेंसियों को गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश -मुख्यमंत्री ने ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में हो रहे एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य की प्रगति पर जताया संतोष -सीएम ने ग्रुप-3 और ग्रुप-4 के तहत चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश -एक्सप्रेसवे पर सीएम ने 5 किमी तक राइड कर परखी रोड की क्वालिटी और कम्फर्ट -एक्सप्रेसवे पर पहली बार उपयोग में लाई जा रही विदेशी तकनीक से भी सीएम को कराया गया अवगत -हापुड़ में मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों से भी की मुलाकात, कराया फोटो शूट हरदोई/शाहजहां...