पलामू, फरवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। संत मरियम स्कूल के कजरी गांव स्थित कैंपस में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए उच्च करियर का लक्ष्य हासिल करने के लिए मार्गदर्शन किया गया। संत मरियम स्कूल और मेंटर्स एडूसर्व के संयुक्त सेमिनार में पलामू में बदलाव लाने का संकल्प व्यक्त किया गया। इसके लिए पलामू में ही उच्च मानक का शिक्षण और माहौल दोनों देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। सेमिनार का उद्घाटन मेंटर्स एडूसर्व के फाउंडर आनंद जायसवाल, विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव, प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, रिजनल डायरेक्टर राहुल राजा व प्रवीण दुबे आदि ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत भाषण में अविनाश देव ने पलामू की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि पलामू के अभिभावक बच्चों के करियर ग्रोथ के लिए कुछ भी करने को तत्पर हैं। जब पलामू के विद्यार्थी तैयारी के लिए कोट...