लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- कक्षा 11 व 12 से ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन प्रक्रिया की संशोधित समय-सारणी जारी कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत आवेदन से जुड़ी विभिन्न तिथियों में संशोधन किया गया है। जिला अल्पंसख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित समय सारणी के अनुसार शिक्षण संस्थानों द्वारा डाटा लॉक करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक चलेगी। छात्र छात्राएं वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी तक सकेंगे। आवेदन का फाइनल प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2026 रखी गई है, जबकि आवश्यक अभिलेखों सहित आवेदन पत्र 21 जनवरी 2026 तक संस्थानों में जमा करना होगा। आवेदनों का संस्थागत सत्यापन 27 जनवरी तक त...