प्रयागराज, अगस्त 16 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने मुख्य भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के बाद एनसीसी कैडेट्स ने परेड प्रस्तुत की। विज्ञान संकाय में भारतीय सेना की ओर से भेंट किए गए टी-55 टैंक का कुलपति ने लोकार्पण भी किया, जिसने 1971 की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कुलपति ने कहा कि शिक्षा संस्थान नवीन सोच और सृजनात्मकता के केंद्र होते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक शिक्षक, छात्र और कर्मचारी अपनी विशिष्ट क्षमताओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कुलपति ने कहा, 'नवाचार से ही देश आगे बढ़ेगा। विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों की अगुवाई में पौधरोपण किया गया। ट्रिपलआईटी में निदेशक प्रो. मुकुल एस सुतावन...