नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- शिक्षा वह आधारशिला है जिस पर भविष्य की इमारत खड़ी होती है। जब बात बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आती है तो अभिभावक हमेशा ऐसे संस्थान की तलाश में रहते हैं, जहां आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, सुरक्षा और सर्वांगीण विकास का संतुलन हो। इन्हीं विशेषताओं को लेकर वर्ष 2020 में वाराणसी के हरदत्तपुर में G.D. Goenka School की स्थापना की गई। दिल्ली स्थित G.D. Goenka Group के अंतर्गत आने वाला यह संस्थान पहले से ही देश भर में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता और विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है। वाराणसी शाखा भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है और बच्चों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान कर रही है जहां वे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ना सीखते हैं।उत्कृष्टता और भरोसे का पर्याय है जी.डी. गोयनका स्कूल दो दशक से अधिक की...