अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- अल्मोड़ा। वीपीकेएएस का वीएल लहसुन-2 के उत्पादन व विक्रय के लिए सतौन स्पाईस ग्रोवर्स एसोसिएशन कोड़गा सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के साथ समझौता हो गया है। इस समझौते से किसान उच्च उपज व गुणवत्तायुक्त लहसुन का उत्पादन का सकेंगे। भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से विकसित वीएल लहसुन-2 लंबी अवधि वाली प्रजाति है। इसकी प्रमुख विशेषताओं में एक बल्ब में 10 से 15 कलियां, 30 से 38 ग्राम भार, भंडारण के दौरान न्यूनतम हानि व उच्च उपज क्षमता शामिल हैं। साथ ही यह बैंगनी धब्‍बा व स्टेमफिलियम ब्लाइट जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति सहनशीलता भी रखती है। इसकी औसत बल्ब उपज निम्न व मध्य-पहाड़ी क्षेत्रों में 150 कुंतल व मध्य-पहाड़ी क्षेत्रों से ऊपर 250 कुंतल प्रति हेक्टेयर तक पाई गई है। अब संस्थान की ओर से इसके उत्पादन व बि...