रामपुर, दिसम्बर 26 -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना एवं नगर विधायक आकाश सक्सेना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक यात्रा से जुड़े दुर्लभ चित्रों, दस्तावेजों और स्मृतियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें जनसंघ के दौर से लेकर भारतीय जनता पार्टी के गठन और उसे राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने तक अटल जी के योगदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक रहेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताए गए अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा को सींचने तक अटल बिहारी वाजपेयी...