सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- दारुल उलूम वक्फ में आयोजित वार्षिक इनामी जलसे में मेधावी तलबा (छात्रों) को पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भेंट की गई। इस दौरान सभी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले तलबा को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। दारुल उलूम वक्फ के दारुल हदीस में आयोजित इनामी जलसे का आगाज कारी मोहम्मद वासिफ ने कुरआन-ए-करीम की तिलावत कर किया। संस्था के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने कहा कि मदरसों में तालीम हासिल कर रहे तलबा पूरी उम्मत की अमानत हैं। कहा कि तलबा को भी इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उन पर दीन-ए-इस्लाम को उसकी सही सूरत में दुनिया के सामने पेश करने की जिम्मेदारी है। इस दौरान संस्था के सदर मुदर्रिस मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी ने तलबा को लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। जलसे में सभी कक्षाओं में उ...