मधुबनी, अक्टूबर 1 -- बेनीपट्टी । सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती की पूजा अर्चना के लिए सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रही। शेराबााली ,जय माता दी की जयकारों से पूरा परिसर गुंजयमान रहा। स्थानीय पंडा की माने तो शाम पांच बजे तक पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। अत्यधिक भीड़ रहने के कारण प्रशासन सभी दर्शनार्थियों को कतारबद्ध कर दर्शन कराते रहे। सुबह नौ बजे के बाद अप्रत्याशित भीड़ परिसर में उमड़ी रही। चार चक्के वाहनों को शाम तक उच्चैठ के बैंक चौक, कॉलेज कैंपस एवं धनौज के एक बगीचे के निकट रोक कर ही पार्किंग कराया जाता रहा। नेपाल सहित देश के विभिन्न प्रदेश से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी से मंदिर के गर्भगृह एवं परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। ध्वनी विस्तारक यंत्र से आये श्रद्धालुओ...