मधुबनी, सितम्बर 24 -- बेनीपट्टी। उच्चैठ बैंक चौक के निकट मुख्य सड़क पर रहे क्षतिग्रस्त आरसीसी पुल को मरम्मत कर दिया गया है। दिख रहे लोहे के रॉड के उपर सिंमेंट एवं गिट्टी से पैचिंग कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई पहल पर तत्काल हादसे की आशंका टल गई है। पुल के उपरी भाग में कई जगहों से ढलाई किये लोहे का रॉड बाहर निकलकर गड्ढा बन गया था। भारी वाहनों के गुजरते समय गड्डे में चक्का पड़ते ही पुल में कंपन आना शुरू हो गया था। दिन प्रति दिन लोहे का रॉड खतरनाक होता जा रहा है। बेनीपट्टी से भाया उच्चैठ मधवापुर जाने का यह मुख्य सड़क रहने से दर्जनों की संख्या में भारी वाहनें इस पुल को पार करती है। मालवाहक से लेकर यात्री बसे गुजरती है। एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस संबन्ध में पत्र लिखकर शारदीय नवरात्र शुरू हो...