मधुबनी, दिसम्बर 31 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। नव वर्ष 26 के स्वागत के लिए प्रखंड का सभी देवालयों को बिजली की झालर एवं गेंदा फूलों से सजाया गया है। सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती की पूजा के लिए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आज पहुंचने की उम्मीद है। पिछले वर्ष करीब इतनी ही संख्या में श्रद्धालु यहां आये थे। श्रद्धलुओं के सहयोग से मुख्य मंदिर सहित शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, काल भैरव मंदिर गायत्री मंदिर सहित परिसर को बिजली की रंग बिरंगे झालरों एवं गेंदा फूलों से सजाया गया है। मछली गेट से अंदर सिर्फ पैदल ही जाने की अनुमति दी गई है। सभी दुकानदारों को चेताया गया है कि दुकान की समानों को दुकान के अंदर ही रखेंगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयाप्त पुलिस फोर्स को प्रतिनियोजन किया गया है। चक्कर बाबा मां भगवती श्रृंगार सेवा समिति के द्वारा चौबीस घंटे का महा...