मधुबनी, नवम्बर 27 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के सिद्धपीठ उच्चैठ स्थान में उच्चैठ-कालिदास राजकीय महोत्सव के आयोजन में विलंब होने की संभावनाएं होती जा रही है। नवम्बर माह बीतने को है पर अब तक राज्य सराकार की ओर से कार्यक्रम आयोजन को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है। यह महोत्सव पहलीबार 2019 से प्रारंभ किया गया था। तब से लेकर अब तक हर वर्ष अक्टूबर से दिसंबर माह के मध्य महोत्सव का आयोजित किया जाता रहा है,पर इसबार इसकी संभावनाएं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। दो दिवसीय महोत्सव 2019 में 24 एवं 25 अक्टूबर को किया गया था। 2020-21 कोरोनाकाल रहने के कारण महोत्सव नहीं किया गया था। पुन: आयोजन 2022 में 25 एवं 26 नवम्बर, 2023 में 8 एवं 9 दिसंबर तथा 2024 में 7 एवं 8 दिसंबर को आयोजित किया गया। राजकीय महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग के द्वारा किया जाता...