मधुबनी, दिसम्बर 6 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। शनिवार को उच्चैठ में अतिक्रमण खाली करने की शुरूआत की गई। एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय, ईओ गौतम अनंद,राजस्व पदाधिकारी गणेश साह सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थित में जेसीबी मशीन लगाकर सरकारी जमीन पर बांधे गये घरों को हटाया। लगातार पिछले एक सप्ताह से की जा रही नापी के बाद पीलर गाड़ा गया एवं अतिक्रमित घरों एवं दुकानों में लाल निशान लगाया गया। शनिवार से अतिक्रमण खाली करने की कवायत शुरू की गई। जेसीबी के मार्केट में घुसते ही अतिक्रमणकारियों की बेचैनी बढ़ गई। लोग अपने-अपने दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही। एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की मनसा किसी को तंग करना नहीं है। लोग स्वत: अतिक्रमण खाली कर दें ताकि उच्चैठ का विकास किया जा सके। उन्होने ...