मधुबनी, दिसम्बर 11 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। उच्चैठ भगवती स्थान 2026 में एक नये लुक में दिखेगा। यहां भगवती स्थान का विकास पर्यटक क्षेत्र के रूप में किया जाना है। इसकी शुरूआत कर दिया गया है। डीएम आनंद शर्मा ने गुरुवार को उच्चैठ भगवती स्थान पहुंचकर चल रहे विकास कार्यो का अवलोकन किया। खाली कराये गये अतिक्रमण की जगह को देखकर बांकी के अतिक्रमण खाली कराने के लिए की जा रही पहल के बारे में एसडीओ से जानकारी ली। उन्होने कार्य स्थल पर रहे इंजीनियर से नक्शा के माध्यम उच्चैठ के सौदयीकरण के बारे में जानकारी ली। उन्होने बताया कि उच्चैठ में रहे तीनों तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पार्क बनाया जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। उन्होने अतिक्रमण खाली कराये गये विवाह भवन, पार्क स्थल, धर्मशाला एवं मंदिर परिसर का अवलोक किये। डीएम ने कहा क...