मधुबनी, जून 13 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थानी के विकास के प्रति स्थानीय प्रशासन की उदासीनता का मामला अब तूल पकड़ने लगी है। भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने इसके लिए घरना पर बैठने तक की घोषणा कर दी है। उन्होने कहा कि सदन में उठाये गये सवाल एवं जिला पदाधिकारी मधुबनी के निर्देश का पालन नहीं होना सरकार को बदनाम करने की एक साजिश है। यदि इसका पालन नहीं किया गया तो वे ऐसे पदाधिकारी जो वरीय पदाधिकारी एवं सरकार के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध जनसहमति से धरना पर बैठेंगे जिसकी घोषणा वे शीघ्र करेंगे। उच्चैठ भगवती स्थान का 22 एकड़ की भूमि का अतिक्रमण किया जाना एवं न्यायालय के निर्देश व धार्मिक न्यास परिषद के आदेश के बावजूद उच्चैठ मंदिर के विकास के लिए गठित कमिटि का क्रियान्वयन में नहीं लाने से उच्चैठ का विकास ठ...