मधुबनी, अगस्त 7 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के एक गांव की सास ने अपने 27 वर्षीय पुतोहु का गुम होने की एफआईआर दर्ज कराई है। लिखा है कि उनकी पुतोहु उच्चैठ भगवती की पूजा करने के लिए घर से निकली थी। जो घर नहीं लौटी है। वे करीब 3 लाख रूपये की सोने की आभूषण पहन रखी थी। वे अपने साथ मोबाइल भी नहीं ले गई थी। अपने 7 वर्षीय पुत्र को घर पर छोड़कर पूजा करने गई थी। लिखा है कि उनका लड़का बाहर में रहकर नौकरी करता है। थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...