कुशीनगर, अगस्त 29 -- कुशीनगर। खड्डा विधानसभा क्षेत्र के छितौनी कस्बे को जल्द ही बड़ी स्वास्थ्य सुविधा मिलने जा रही है। छितौनी के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लंबे समय से चली आ रही इस मांग को विधायक विवेकानन्द पांडेय की पहल ने गति दी है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर छितौनी न्यू पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की मांग रखी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए निदेशक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद निदेशक ने सीएमओ को पत्र भेजकर नौ बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि उच्चीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके। विधायक विवेकानन्द पांडेय ने जून महीने में मुख्यमंत्री से मिलकर उन...