टिहरी, नवम्बर 27 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकरण किए जाने की स्वीकृति के बाद कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग अवस्थापना खंड के अधिकारियों ने स्थल पर जाकर समतलीकरण कार्य शुरू कराया। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इसका विस्तृत आगणन तैयार किया जाएगा। जिस पर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने विधायक शक्ति लाल शाह और सरकार का आभार जताया। वीरवार को एसीएमओ डा.जितेंद्र भंडारी और सिंचाई विभाग अवस्थापना खंड ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता जीएस रावत के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पिलखी पहुंचकर सीएचसी उच्चीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जेसीबी लगाकर कार्य शुरू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...