हाथरस, अक्टूबर 13 -- उच्चाधिकारी का आदेश ना मानने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर -(A) उच्चाधिकारी का आदेश ना मानने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर - कोतवाली हसायन की जरेरा चौकी प्रभारी के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई - स्थानांतरण किए जाने के आदेश को न मानने का है आरोप हाथरस। उच्चाधिकारी का आदेश ना मानने पर जरैरा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। कोतवाली हसायन की जरेरा चौकी प्रभारी का एसपी ने स्थानांतरण किया था, आदेश न मामने पर एसपी ने कार्रवाई की है। हसायन कोतवाली क्षेत्र स्थित जरेरा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र गोस्वामी को लाइन के लिए स्थानातंरित किया गया था। आदेश प्राप्त होते ही उन्हें थाने से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त भी कर दिया। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र गोस्वामी के स्थानांतरण का आदेश 9 अक्टूबर की रात 22:34:19 बजे जारी किया गया थ...