मऊ, जून 7 -- मऊ, संवाददाता। आजमगढ़ मंडल के आयुक्त विवेक और पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मऊ पुलिस लाइन का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेटीसी और आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की समग्र व्यवस्था, बैरक और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने रिक्त्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन, सीडीओ प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि, क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...