गोंडा, सितम्बर 26 -- गोण्डा, संवाददाता। नवरात्र व दुर्गापूजा में कटौती नहीं किए जाने के फरमान के बावजूद जब तब बिजली गुल हो रही है। तारों को बदलने का सिलसिला नहीं थम रहा है और न ही कटौती पर अंकुश लग पा रहा है। शहर से लेकर गांवों तक कटौती को लेकर दुर्गा पूजा समितियों में खासी नाराजगी है। मुख्यालय के आवास विकास में देर रात गुल बिजली कई घंटों तक चालू नहीं हुई। वहीं अब रानीबाजार उपकेन्द्र की एक और इनकमिंग लाइन बनने के साल भर बाद भी कटौती समस्या थम नही रही है। यहां जब-तब कटौती हो रही है। इस उपकेन्द्र से जुड़े करीब डेढ़ लाख आबादी को खूब कटौती झेलनी पड़ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है आवाजाही से बिजली के संबंधित व दैनिक कामकाज में दिक्कतें हो रही है। इसी तरह झंझरी उपकेन्द्र के बड़गांव-एक फीडर सुबह से कई घंटे तक फाल्ट में रहा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों इट...