मेरठ, नवम्बर 19 -- हस्तिनापुर, संवाददाता। ग्राम मालीपुर स्थित गोशाला में गोवंश को उच्चस्तरीय व आधुनिक सुविधाएं देने के लिए गोसेवा परिवार लंबे समय से प्रयास कर रहा है। इसके लिए गोसेवा परिवार का दल हरियाणा के झज्जर में पहुंचकर गोकुलधाम गोसेवा महातीर्थ के संचालक महाराज सुनील निरवाना से बातचीत की और वहां संचालित गोशाला के बारे में विस्तार से जाना। मालीपुर गोशाला में वर्तमान में सात सौ से ज्यादा गोवंश हैं। गो सेवा परिवार के प्रदीप बावेजा ने बताया कि उनका प्रयास है कि वे मालीपुर गोशाला को अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस बनाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने हरियाणा के झज्जर स्थित गोकुलधाम गोसेवा महातीर्थ के महाराज सुनील निरवाना से बातचीत की और वहां स्थित गोवंश को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...