कुशीनगर, सितम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। सपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी रामअवध यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कुबेरस्थान थाना के ग्राम सभा सेमरा हर्दो में हुई हत्या की गम्भीरता से लेकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। सपा नेताओं ने कहा कि सेमरा हर्दो गांव की घटना में शामिल मृतक के बारे में गहरी छानबीन की आवश्यकता है कि हत्या का मूल कारण क्या है। प्रतिनिधि मंडल ने पूरे मामले की न्यायिक जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इससे सभी पक्षों को न्याय मिल सके। इस दौरान पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, विजेंद्र पाल यादव, विक्रमा यादव, मो. इलियास अंसारी, देवेंद्र यादव, रामलखन यादव, बजरंगी यादव, विपिन कुमार सिंह, मोहम्मद आजम, सुनील यादव, शंकर यादव, रणविजय सिंह आदि मौजू...