बेगुसराय, नवम्बर 8 -- गढ़हरा,(बरौनी),एक संवाददाता। क्रीड़ांता की ओर से खेलकूद विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को लेकर शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न जगहों से दर्जनों शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ान्ता के को फाउंडर निहार सिंह और जयंती श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ। कृड़ान्ता के संस्थापक ऋषिकेश सिंह ने कहा कि भारत के खेलों का भविष्य विद्यालयों में तैयार होता है। यह परिवर्तन का मुख्य आधार है। हमारा उद्देश्य है उन्हें सही प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम और अवसर प्रदान करना, ताकि वे आने वाले खिलाड़ियों को मजबूत नींव दे सकें। क्रीड़ान्ता का उद्देश्य स्कूल एवं अकादमी स्तर पर खेल संस्कृति को मजबूत करना, प्रतिभा की पहचान करना और प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के लिए संसाधन व विकास प्लेटफॉर्म उप...