लखनऊ, दिसम्बर 11 -- ⦁-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने की समीक्षा बैठक लखनऊ, विशेष संवाददाता। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आदेश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों में बांटने के लिए खरीदे जाने वाले वाद्य यंत्रों को उच्चस्तरीय कमेटी की देखरेख में खरीदा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए। अगर कहीं कोई रुकावट आती है तो उसे तत्काल दूर करवाया जाए। बता दें कि पूर्व में वाद्य यंत्र खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया था। मंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा लोक कला से आमजनता को जोड़ने के संस्कृति विभाग ने वाद्ययंत्र खरीदे थे। इनमें से 26 आजमगढ़ के हरिहरपुर स्थित संगीत विद्यालय को उपलब्ध करा दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि जिलों में वाद्य यंत्र खरीदने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए। वह...