सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रमेश झा महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्या प्रो ऊषा सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य जागरुकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय द्वारा संस्कृतिक तरीके से की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ अमित कुमार एवं डॉ विनस ने उच्चरक्तचाप और थाइराइड, मधुमेह की होने वाली सम्भावनाएँ एवं उससे होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं और शिक्षिकाओं की तरफ से महिला स्वास्थ्य सम्बंधी अनेक प्रश्न डॉ. अमित कुमार एवं डॉ. विनस से पूछे गए जिनका संतोषजनक विस्तृत उत्तर दोनो डॉक्टरों द्वारा दिया गया।स्वास्थ्य जागरुकता क्रार्यक्रम में डॉ अनीता कुमारी डॉ प्रभा कुमारी, डॉ. भारती कुमारी सिन्हा, डॉ पारुल वर्मा डॉ निक्की कुमारी...