फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार से जिले के सभी सरकारी, निजी और एडेड महाविद्यालयों में ओपन फिजिकल काउंसलिंग शुरू हो गई। इसके तहत उच्चतर शिक्षा विभाग ने रिक्त सीटों की सूची जारी की। इसके साथ ही छात्र के लिए दाखिला पोर्टल खोल दिया गया। अब छात्र गुरुवार शाम पांच बजे तक एडिट के विकल्पों पर जाकर बदलाव कर फिजिकल काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। इस बार उच्चतर शिक्षा विभाग ने दो मेरिट सूची जारी की। इसके बाद 15 दिनों तक फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिला प्रक्रिया चलेगी। 24 जुलाई तक छात्र पहले आओ, पहले पाओ के तहत दाखिला पा सकेंगे। इसके तहत छात्रों को प्रतिदिन सुबह जल्दी कॉलेज पहुंचकर आवेदन करना होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक मेरिट सूची जारी की जाएगी। यदि कोई छात्र तय समय के अंदर फीस जमा करके दाखिल...