छपरा, अक्टूबर 11 -- छपरा ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले में उच्चतर शिक्षा की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। जिले के विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में पठन-पाठन की नियमितता, संसाधनों की कमी और शिक्षकों की अनुपस्थिति जैसे मुद्दे छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित कर रहे हैं। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अधीन अधिकांश कॉलेजों में प्रयोगशाला, पुस्तकालय और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं का अभाव है। छात्र संगठन और अभिभावक दोनों ही शिक्षा की गिरती गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। शिक्षक मानते हैं कि यदि नियुक्ति प्रक्रिया और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, तो हालात में सुधार संभव है। दूसरी ओर, छात्र बेहतर भविष्य की तलाश में पटना और बनारस जैसे शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि विश्वविद्यालय स्तर पर ठोस अकादमिक योजना औ...