मुंगेर, अप्रैल 22 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड के मकबा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय डाढ़ा में संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकबा को 5 साल बीत जाने के बाद भी अपना भवन नसीब नही हुआ है। उक्त उच्चतर माध्यमिक विधालय वर्तमान में मध्य विद्यालय डाढ़ा के मात्र दो कमरे में संचालित है। उक्त विधालय के नवम,दशम एवं इंटरमीडिएट में नामांकित कुल 293 छात्र-छात्राओं का पठन -पाठन मात्र दो कमरे में होने से पठन- पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। --- कमरे के आभाव में बरामदे पर किया जा रहा वर्ग संचालन: कमरे के अभाव में विधालय के बरामदे पर भी वर्ग का संचालन किया जा रहा है। गर्मी एवं बरसात के मौसम में बरामदे पर पठन पाठन में काफी परेशानी होती है। उसके बाद भी सभी कक्षा के छात्र- छात्राओं का वर्ग संचालन एक साथ नहीं हो पा रहा है। एक वर्ग के कक्षा संचालन के बा...