सासाराम, मई 6 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू के प्रवेश द्वार का मंगलवार को मुख्य पथ किनारे फल मंडी के पास मंत्रोच्चार के बीच किया गया। मुख्य अतिथि आरएलएम जिलाध्यक्ष कपिल कुमार व प्रभारी प्रधानाध्यापक मैकू राम थे। बताया विद्यालय की स्थापना 1932 में हुई थी। लेकिन, आज तक प्रवेश द्वार नहीं बना था। जिससे नए अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को परेशानी होती थी। कहा विद्यालय कोष से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। कहा प्रवेश द्वार बनने से स्कूल पहुंचने में सुविधा होगी। कहा पीसीसी सड़क भी बनाया जाएगा। मौके पर नंदन कुमार, राजकुमार सिंह, कृष्णा सिंह उर्फ विधायक जी, अनिल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...