रुडकी, अप्रैल 28 -- सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक नेशनल कॉन्फेंस का आयोजन किया गया। राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटियाला पंजाब के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज इन इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन लॉ और सीआईआपीआर के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मदरहुड विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने प्रतिभाग किया। आयोजित कांफ्रेंस में भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति अगस्टीन जॉर्ज मसीह और साथ ही पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ से पधारे न्यायमूर्ति सुधीर सिंह, न्यायमूर्ति दीपक सिंबल, न्यायमूर्ति लिसा गिल ने विभिन्न विषयों पर चिंतन किया। मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की सार्थक नेशनल कॉन्फ्रेंस में जो गहन चिंतन-मंथन ...