देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। स्वतंत्रता सेनानी स्व.सरयु मिर्धा के सुपुत्र नित्यानंद सेवक अधिवक्ता एवं अध्यक्ष अनूसुचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देवघर के नेतृत्व में शनिवार को दलित, आदिवासी, पिछड़े, वर्ग और अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से एक ज्ञापन डीसी देवघर नमन प्रियेश लकड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा गया। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाई पुरन कुमार की रहस्यमय अप्राकृतिक मौत/ संदिग्ध हत्या के मामले में उच्चतम निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (प्रताड़ना निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस बात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता देवघर सह अपर सरकारी अधिवक्ता अशोक...