भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर पुरैनी से जगदीशपुर के बीच असामाजिक तत्व लगातार ट्रेन और यात्रियों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस हवा-हवाई बातें कर रही है। हालात ऐसे हैं कि रविवार को बदमाशों ने एक यात्री को ट्रेन से गिरा दिया। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इसमें नीचे से पत्थर मारने की बात आयी तो मोबाइल पर्स छीनकर भाग रहे उच्चकों द्वारा धक्का देकर ट्रेन से गिराने की भी बात आ रही है। दोनों ही गंभीर बातें हैं, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस न किसी निष्कर्ष पर न इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। लोकल पुलिस मामला रेल पुलिस के मत्थे मढ़ रही है तो रेल पुलिस अभी मामले को जानने-समझने की ही बात कर रही है। इस घटना में ट्रेन से जोरी नदी में गिरे पथरगामा बेलसर निवासी ओम कुमार अभी मायागंज अस्पताल में भर्ती है...