सीवान, मार्च 19 -- जीरादेई, एक संवाददाता। मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार स्तिथ बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के अन्दर से उचक्कों ने एक महिला से 50 हजार रुपए की छिनतई कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, ठेपहा गांव निवासी बियफी कुंवर मंगलवार को बैंक से रुपये निकालने आई थी। उसने अपने खाते से 50 हजार की निकासी कर बैंक के अंदर ही रुपए की मिलान कर रही थी, तबतक दो युवक उसके पास पहुंच कर उस से 5 हजार रुपए की फुटकर की मांग करने लगे। जैसे ही वह फुटकर देने के लिए रुपए निकाले उचक्कों झपट कर रुपए लेकर फरार हो गए। इधर रुपए लेकर भागने के बाद महिला हल्ला करने लगी, तबतक उचक्के फरार हो चुके थे। महिला ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इधर महिला से रुपए लेकर फरार होने से बैंक में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...