रामगढ़, जून 28 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। नईसराय के सीसीएल स्टाफ कॉलोनी की महिला सोनल कुमारी से उचक्के सोने का चेन छिन कर फरार हो गए। इस संदर्भ में महिला ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है। महिला ने बताया कि शाम लगभग 6:30 बजे अपने भाई के साथ सीसीएल कॉलोनी स्थित घर स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी में तेल खत्म हो गया और मेरा भाई नईसराय चौक से पहले मुझे रोड के किनारे खड़ा कर तेल लाने चला गया। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार उच्चकों ने महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गए। महिला जब तक कुछ समझ पाती उचक्के उसकी नजरों से ओझल हो चुके थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...