सीवान, नवम्बर 30 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना मुख्यालय के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास से शुक्रवार को दिन दहाड़े उच्चकों ने खड़ी बाइक के डिक्की से दो लाख रूपये उड़ा लिए। यह घटना सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के रहने वाले एलआईसी अभिकर्ता अमरेन्द्र कुमार सिंह के साथ घटी है। पीड़ित अभिकर्ता ने बताया कि उनके घर बेटे की शादी है। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार की दोपहर को पंजाब नेशनल बैंक के भगवानपुर शाखा से दो लाख रूपये की निकासी की थी। रूपये को बैग में डाल बाइक के डिक्की में रखकर बंद कर दिया और वे बगल की दुकान से कुछ समान खरीदने लगे। थोड़ी हीं देर में जब वे समान खरीदकर बाइक के पास आए तो डिक्की खुला हुआ था उसमें से उनका बैग गायब था। उस बैग में बैंक से निकासी कर रखे गए दो लाख रूपये, ग्राहकों के एलआईसी के कागजात व अन्य...