देवरिया, जून 6 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस पिकेट के समीप उच्चकों ने नशीला पदार्थ सूंघाकर फिर एक महिला को शिकार बनाया है। उसके पास से करीब चार लाख का जेवर व नकदी लेकर उचक्के फरार हो गए। इसी चौराहे पर चार दिन पहले भी एक महिला के साथ घटना हुई थी। पीड़ित महिला ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। गौरीबाजार के पाननकुंडा में मायके में आईं नीरा देवी पत्नी जनार्दन गुरुवार को शादी समारोह से लौट रही थी। रामपुर चौराहे पर टेम्पो से उतरने के बाद एक दुकान पर मिठाई खरीदने पहुंची थी, तभी पहले से मौजूद दो संदिग्धों ने बात करते हुए कोई नशीला पदार्थ सूंघा दिया। इसके बाद कुछ दूर लेकर गए और उनके पास से सोने का 2 मंगलसूत्र, टीका, 2 सोने का अंगूठी, नथिया व 5 हजार नकदी ले लिया और उसे एक टेम्पो पर बैठा फरार हो गए। पीड़ित महिला ने अज्ञात उच्चकों के खिलाफ तहर...