चम्पावत, मई 3 -- पूर्णागिरि मार्ग से लगे गांवों में गजराज का आतंक जारी है। हाथी के लगातार नुकसान पहुंचाने से ग्रामीणों दहशत है। उन्होंने वन विभाग से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात हाथी ने उचौलीगोठ गांव में जम कर उत्पात मचाया। हाथी ने ग्रामीण डुंगर सिंह महर, मोहन महर व किशोर महर की कच्ची रसोई और प्रदीप महर की कच्ची दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे दुकान और किचन में रखा सामान तहस-नहस हो गया। यहां बीते लंबे समय से हाथी का आतंक बना हुआ है। इससे पूर्व भी गजराज ने कई ग्रामीणों की कच्ची रसोई और दुकान को निशाना बनाया। साथ ही खेत में उगी फसल और पेड़ों को नुकसान पहुंचाया। हाथी की दस्तक से ग्रामीणों के साथ ही मां पूर्णागिरि के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन ...