लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- उचौलिया। खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में एनएच-30 के किनारे एक ढाबे पर लेनदेन के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। बाइक सवार युवकों द्वारा तमंचे से चलाई गोली एक युवक के पेट में लगी। पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद सीओ मोहम्मदी और उचौलिया पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। हाईवे के किनारे मंगलवार दोपहर बाद एक ढाबे पर उचौलिया थाना क्षेत्र के बरनइया गांव के कुछ लोग जमा थे। बताया जाता है कि यहां मौजूद लोग डीसीएम चलाते हैं और इनका ड्राइवरी का पुराना पैसा एक डीसीएम मालिक पर बकाया था। बकाया पैसे को लेकर ड्राइवरों ने डीसीएम मालिक को ढाबे पर बुलाया। पुलिस ने बताया कि डीसीएम मालिक कुछ देर बाद वहां पहुंचा। उसके साथ बाइक पर दो और युवक थे। इसके बाद...