औरंगाबाद, अगस्त 28 -- नवीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित कई खाद दुकानों पर इन दिनों यूरिया निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचे जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इससे किसानों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है। स्थानीय किसान सीताराम सिंह, श्याम बिहारी सिंह, सुरेंद्र सिंह, संतन सिंह और विकास कुमार सिंह ने बताया कि एक ओर तो दुकानदार तय दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे किसानों को आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। किसानों का आरोप है कि बड़े किसानों को गाड़ी भरकर खाद दी जा रही है, जबकि छोटे किसानों को दो से चार बोरा खाद के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसके अलावा नैनो यूरिया लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। इस संबंध में बीएओ विनयकांत पाठक ने कहा कि अब तक इस तरह की कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने ...