गया, दिसम्बर 14 -- जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रही जमीन के उचित मुआवजे की मांग को धार देने के लिए रविवार को आमस के चंडीस्थान बाजार में भू-स्वामियों की बैठक हुई। प्रतिष्ठित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता वाली इस बैठक में भू-अर्जन विभाग के प्रति व्यवसाई, मकान, दुकान के मालिकों व रैयतों में गुस्सा है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष मथुरा सिंह, शेखर चौरसिया, गोपाल यादव व अनिल सिंह ने बताया कि जमीन व कंट्रक्शन के बिना उचित मुआवजा मिले वे रोड चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमर्जी तरीके से जीटी रोड के किनारे वाली जमीन जिस पर सालों से मकान और दुकान बने हुए हैं मुआवजा तय कर दिया गया, जिसकी बाजार कीमत लाखों में है उसका मुआवजा लाख रुपये डिसमिल भी नहीं दी जा रही है। संरचना का मुआवजा मनमर्जी ...