चंदौली, जुलाई 8 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव से रामनगर तक सड़क चौड़ीकरण में उचित मुआवजा नहीं मिलने पर भूमिधर,उद्यमी और दुकानदारों में रोष है। इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन के साथ ही तहसील प्रशासन से वार्ता भी हुई, लेकिन समस्या दूर नहीं हुआ। इस दौरान सोमवार को पीड़ित वाराणसी रविन्द्रपूरी स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर उचित मुआवजा दिलाने के लिए पत्रक सौंपा। पड़ाव रामनगर तक फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के तहत हो रहे भूमि अधिग्रहण को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। प्रभावित लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर उन्हें अन्य क्षेत्रों की तुलना में मुआवजे में भारी भेदभाव झेलना पड़ रहा है। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पड़ाव से रामनगर तक बनने वाली सड़क निर्माण में ली जा रही जमीन का मुआवजा 950/= निर...