पटना, दिसम्बर 13 -- फतुहा की पूनाडीह पंचायत के खासपुर में शुक्रवार को आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से फसल रौंदने का विरोध करते हुए किसान धरने पर बैठ गए। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने जबरन किसानों को हटाते हुए अपनी कार्रवाई जारी रखी। उचित मुआवजे की मांग को लेकर कई किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि यहां की सड़क भारतमाला परियोजना के तहत बन रही है और किसान भी इस निर्माण के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन पीड़ित किसान भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों के इस विरोध के बावजूद कोई भी पदाधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी किसानों से बात करने को तैयार नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन बलपूर्वक काम कर रहा, जिससे किसानों की तैयार फसलें बर्बाद हो रही हैं। मौके पर तैनात दंडाधिकारी सुनील ...